There are no items in your cart
Add More
Add More
Item Details | Price |
---|
Fri Aug 18, 2023
Sampoorn Cancer Suraksha (सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा) एक इंडिविजुअल नॉन लिंक्ड (जिस पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई लेना-देना नही है), नॉन पार्टीसिपेटिंग , (जिसमे बोनस नहीं मिलता ) नियमित (यानी कि जितने साल की पॉलिसी उतने साल ही प्रीमियम देना होगा) बीमा योजना है जिसमे सभी तरह के कैंसर को कवर किया जाता है | सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा योजना का उद्देश्य बीमाधारक के जीवन को किसी भी तरह का कैंसर होने पर आर्थिक मदद उपलब्ध करना है ताकि बीमा धारक अपना समुचित इलाज करा सके |
SBI लाइफ का मानना है कि किसी के भी जीवन मे एक से ज्यादा जिम्बेदारियाँ होती है, जिन्हें उसे पूरा करना होता है, किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में यदि कैंसर हो गया तो सारी संचित राशि इलाज में चलि जाएगी और बची हुयी जिम्बेदारियों को पूरा करना बहुत मुश्किल हो जायेगा इस लिए सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है |
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा एक नियमित भुगतान कैंसर कवर योजना है |
आपने भी किसी न किसी एजेंट से कोई पालिसी ली ही होगी, और आप उस पॉलिसी को चला भी रहे होंगे….. पर अगर आप अपनी उस पॉलिसी की खूबियों के बारे में भूल गए है तो आप यहाँ क्लिक करके हमसे पूछ सकते है | ये मुफ्त सेवा है ……अगर आप वित्तीय मामलो में लागतार कुछ नया सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके न्यूज़ लैटर सब्सक्राइब कर लीजिये | आपको नियमित रूप से हमारा न्यूज़ लैटर मिलता रहेगा |SBI लाइफ इंश्योरेंस के सारे प्लान्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करिए
बीमा राशि का चुनाव करिए
अपना विकल्प (तीन में से ) चुनिए
पालिसी अवधि का चुनाव करिए
आपकी आयु पर प्रीमियम निकालिए
अपने एजेंट को जरूरी डाक्यूमेंट्स और पेमेंट कीजिये (SBI लाइफ में नकद भुगतान स्वीकार नही किये जाते है, अतः आप अपना भुगतान चेक से करें या फिर आप ऑन लाइन पेमेंट का विकल्प भी चुन सकते है।) और आपका बीमा हो जायेगा
SBI की साईट से जाकर इसे समझने के लिए यहाँ क्लिक करिए
प्लान पैरामीटर
प्रवेश आयु - बच्चो के लिए न्यूनतम 06 साल अधिकतम 17 साल
वयस्को के लिए न्यूनतम 18 साल अधिकतम 65 साल
परिपक्वता पर अधिकतम आयु - अधिकतम 75 साल
बीमा धन - सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में न्यूनतम बीमाधन 10,00,000 से शुरू होता है, अधिकतम बीमा राशि 50,00,000 है जो कि बोर्ड द्वारा अप्रूव किये जाने पर ही देय होगी
प्रीमियम बारंबारता - इस योजना मे प्रीमियम भुगतान के लिए आप सालाना / छमाही / तिमाही और मासिक विकल्प में से कोई भी अपनी सुविधा के अनुसार चुना जा सकता है |
पालिसी अवधि - सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में आपकी पालिसी टर्म / अवधि न्यूनतम 5 साल और अधिकतम पालिसी टर्म 30 साल हो सकती है |आप इनमे से कितने भी साल की पालिसी टर्म पालिसी के शर्तो के साथ चुन सकते है |
प्रीमियम भुगतान अवधि - सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में नियमित भुगतान का विकल्प ही उपलब्ध है । (यानि कि जितने साल की पालिसी है उससे कम समय तक आपके द्वारा चुनी गयी अवधि तक प्रीमियम देना है |
उत्तरजीविता लाभ
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में उत्तर जीवित लाभ नहीं होता है | उत्तर जीवित लाभ का मतलब होता है कि परिपक्वता से पाहिले भी कुछ धनराशि मिलने का प्रावधान होता है | सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में मृत्यु या परिपक्वता से पूर्व किसी भी तरह का कोई भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है | ऐसा इस लिए है क्योंकि ये एक बीमा कवर प्लान है , पर किसी तरह का उत्तरजीविता लाभ उपलब्ध नही है |
प्लान विकल्प
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में तीन तरह के प्लान विकल्प उपलब्ध है जो निम्न प्रकार है :-
स्टेंडर्ड विकल्प
इस तरह के प्लान विकल्प में माइनर स्टेज और मेजर स्टेज का कैंसर ही कवर किया जाता है |
माइनर स्टेज किसी बीमाधारक को जैसे ही कार्सिनोमा इन सीटू (CIS)का पता चलते ही बीमा धारक को बीमा राशि का 30 % का भुगतान तुरंत कर दिया जाता है |
अर्ली स्टेज अब अगर इलाज में CIS का नियंत्रण नहीं हो पाया और ये अर्ली स्टेज में आ गया तो एक बार फिर से इलाज के लिए बीमा धन का 30% धन राशि और दे दी जाएगी|
CIS या अर्ली क्लेम के आने के बाद अगले 5 साल तक कोई भी प्रीमियम नहीं लिया जायेगा और आपकी पालिसी बिना किसी प्रीमियम के चलती रहेगी |
मेजर स्टेज यदि आपको इलाज से फायदा नहीं हुआ और समस्या मेजर स्टेज में आ गयी हो तो आपको 100% बीमा धन में से पाहिले लिया हुआ पैसा कट कर शेध पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा | यदि केवल एक (CIS) का क्लेम हुआ है तो 100-30 =70% धनराशि दे दी जाएगी और पॉलिसी यही बंद हो जाएगी |
उधाहरण
रोहन ने सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा स्टेंडर्ड विकल्प की एक पालिसी 10,00,000 के बीमाधन के साथ 30 साल के ली है |पालिसी लेने कि तरीख 01-जन2016 है | 15-नवम्बर को रोहन को CIS की पुष्टि हुयी |तो रोहन को बीमाधन का 30 % यानि कि 3,00,000 रु का भुगतान कर दिया गया और अगले 5 साल के लिए प्रीमियम भी माफ़ कर दिया गया | यानि कि अब रोहन को 5 साल बाद ही नया प्रीमियम देना होगा |
माना कि 11-मार्च 32 को रोहन को फिर से अर्ली स्टेज का कैंसर मिला | अब फिर रोहन को बीमाधन का 30% यानि कि 3,00,000 रो का भुगतान फिर से दे दिया जायगा |
माना 07-सितम्बर 34 को रोहन को मेजर स्टेज के कैंसर कि पुष्टि होती है तो बचा हुआ 4,00,000 रो का भुगतान कर दिया जायेगा और पालिसी बंद हो जाएगी | यहीं यदि रोहन ने अर्ली स्टेज का कलामे न लिया होता तो मेजर स्टेज पर रोहन को 3 के बजे 7 लाख का भुगतान किया जाता |
क्लासिक विकल्प
इस तरह के प्लान विकल्प में माइनर स्टेज और मेजर स्टेज और एडवांस स्टेज तक का कैंसर कवर किया जाता है |
माइनर स्टेज अर्ली स्टेज और मेजर स्टेज वैसे ही कवर किये जायेंग जैसे कि स्टैण्डर्ड विकल्प में कवर होते है |बस यहाँ एडवांस स्टेज और कवर होती है , जो निम्न प्रकार से है :-
एडवांस स्टेज की पुष्टि होने पर 150% बीमा धन में से लिया जा चूका बीमाधन घटा कर शेष धनराशि का भुगतान कर दिया जाता है |
उधाहरण
रोहन ने सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा क्लासिक विकल्प की एक पालिसी 10,00,000 के बीमाधन के साथ 30 साल के ली है| पालिसी लेने कि तरीख 01-जन2016 है | 15-नवम्बर को रोहन को CIS की पुष्टि हुयी| तो रोहन को बीमाधन का 30 % यानि कि 3,00,000 रु का भुगतान कर दिया गया और बचे हुए पूरे पॉलिसी टर्म के लिए के लिए प्रीमियम माफ़ कर दिया गया| यानि कि अब रोहन को 5 साल बाद ही नया प्रीमियम देना होगा|
माना कि 11-मार्च 32 को रोहन को फिर से अर्ली स्टेज का कैंसर मिला| अब फिर रोहन को बीमाधन का 30% यानि कि 3,00,000 रो का भुगतान फिर से दे दिया जायगा|
माना 07-सितम्बर 34 को रोहन को मेजर स्टेज के कैंसर कि पुष्टि होती है तो बचा हुआ 4,00,000 रो का भुगतान कर दिया जायेगा और पालिसी बंद हो जाएगी |
अब अगर रोहन को एडवांस स्टेज का कैंसर हो जाता है तो रोहन को 15,00,000 (बीमा धन का 150%) में से दिया जा चूका बीमाधन 10,00,000 घटाकर शेष 5,00,000 रो का भुगतान कर दिया जाएगा और पालिसी बंद हो जाएगी |
एन्हांसर विकल्प
इस तरह के प्लान विकल्प में माइनर स्टेज और मेजर स्टेज और एडवांस स्टेज तक का कैंसर कवर किया जाता है |
माइनर स्टेज अर्ली स्टेज, मेजर स्टेज और एडवांस स्टेज वैसे ही कवर किये जायेंग जैसे कि क्लासिक विकल्प में कवर होते है |बस यहाँ बीमाधन रिसेट कि व्यवस्था और होती है , जो निम्न प्रकार से है :-
इस लाभ के अंतर्गत यदि माइनर स्टेज या मेजर स्टेज के पता चलने के बाद अगले तीन साल तक कैंसर किसी भी अगले स्टेज में नहीं आता तो पाहिले लिया जा चूका क्लेम शून्य माना जायेगा |
उधाहरण
रोहन ने सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा एन्हांसर विकल्प की एक पालिसी 10,00,000 के बीमाधन के साथ 30 साल के ली है |पालिसी लेने कि तरीख 01-जन2016 है | 15-नवम्बर को रोहन को CIS की पुष्टि हुयी |तो रोहन को बीमाधन का 30 % यानि कि 3,00,000 रु का भुगतान कर दिया गया और बचे हुए पूरे पॉलिसी टर्म के लिए के लिए प्रीमियम माफ़ कर दिया गया | यानि कि अब रोहन को 5 साल बाद ही नया प्रीमियम देना होगा |
माना कि 11-मार्च 32 को रोहन को फिर से अर्ली स्टेज का कैंसर मिला | अब फिर रोहन को बीमाधन का 30% यानि कि 3,00,000 रो का भुगतान फिर से दे दिया जायगा |
माना कि सन 36 को रोहन को किसी भी अगले स्टेज के कैंसर कि पुष्टि नहीं होती है तो पाहिले लिया जा चूका 6,00,000 रु शुन्य माना जायेगा |
अब अगर रोहन को एडवांस स्टेज का कैंसर हो जाता है तो रोहन को 15,00,000 (बीमा धन का 150%) में से दिया जा चूका बीमाधन 0 घटाकर शेष 1 15,00,000 रो का भुगतान कर दिया जाएगा और पालिसी बंद हो जाएगी |
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में पालिसी की अवधि पूरी होने पर पोलसी परिपक्वव हो जाती है और परिपक्वता पर यदि आपकी पॉलिसी चालू अवस्था है तो आपको परिपक्वता पर कुछ भी नहीं मिलेगा क्योकि ये एक कैंसर कवर प्लान है और इस तरह के प्लान में कोई परिपक्वता लाभ नहीं होता है |
यदि रोहन की दुर्नभाग्यपूर्ण मृत्यु किसी और कारन से हो जाती है तो इस पालिसी में किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं होगा, क्योकि ये सिर्फ कैंसर को ही कवर करती है |
प्रीमियम का भुगतान करते समय
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा पालिसी में दिए गए सारे के सारे प्रीमियम भारतीय आय कर अधिनियम 1961 के अंतर्गत दिए / बताये गए नियमानुसार 80 D के अंतर्गत मुक्त होते है | वर्तमान वित्तीय वर्ष 20-21 के लिए कुल मिला कर ये सीमा 25000 रुपये है |
परिपक्वता लाभ लेते समय
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा के अंतर्गत वर्तमान नियमानुसार मिलने वाले परिपक्वता लाभ पूरी तरह से कर मुक्त है |
मृत्यु लाभ लेते समय
वर्तमान आयकर निमानुसार सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में मिलने वाले मृत्यु लाभ पर भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है |
उच्च बीमा धन पर छूट
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में किसी तरह का उच्च बीमा धन की छूट उपलब्ध है , जो निम्न प्रकार है |
मूल बीमा राशि | प्रति हजार |
24 लाख से कम | 0.00 |
25 लाख से 39 लाख |
0.12 |
40 लाख से ज्यादा |
0.20 |
आप अपनी पोलिसी का बांड मिलने के बाद एक बार फिर से अपनी पालिसी लेने के फैसले पर एक बार फिर से विचार कर सकते है ये अवधि 15 दिन की होती है और ये आपको आपकी पालिसी बांड मिलने के दिन से शुरू होती है | अगर आप इस विकल्प का प्रयोग करते है तो आपको आपका जमा किया गया प्रीमियम आपको वापस कर दिया जायेगा पर इसमें से इतने समय तक के चार्ज / मेडिकल चार्ज अगर आपका मेडिकल हुआ हो तो काट लिया जायेगा |
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में आपको स्टाफ डिस्काउंट मिलता है जो निम्न प्रकार होता है |
स्टाफ डिस्काउंट टेबूलर प्रीमियम के % के रूप में | |
प्रीमियम देने की अवधि | नियमित प्रीमियम पर 5% |
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में आपको लोन या ऋण लेने की सुविधा नहीं है |
किसी भी परिस्थिति मे यदि आप निर्धारित समय अवधि पर अपना प्रीमियम जमा नहीं कर पाते है तो आपको बीमा कंपनी कुछ दिनों कि छूट अपनी तरफ से देती है | सालाना छमाही और तिमाही प्रीमियम की दशा में ये छूट 30 दिन कि होती है और मासिक प्रीमियम की स्थिति में ये छूट 15 दिन कि होती है |
अगर आप इस अवधि में अपना प्रीमियम जमा करा देते है तो उसे समय पर जमा किया हुआ मान लिया जायेगा और इस अवधि में आपको किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देनी होती |
इस अवधि में बीमा का कवर चलता रहता है और अगर इस अवधि में मृत्यु दावा आता है तो SBI लाइफ उसका भुगतान करती है बस आखिरी बकाया प्रीमियम काट लिया जाता है |
यदि किसी कारन आपकी पालिसी बंद हो गयी हो तो आप इस पालिसी को अगले पांच साल तक पिछला सारा बकाया प्रीमियम और ब्याज देकर इस पालिसी को दोबारा शुरू करके आप अपनी पालिसी की सारी सुविधाये फिर से पा सकते है |
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में नामांकन कि सुविधा उपलब्ध है
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा मे आपको समनुदेशन की सुविधा दी गयी है |
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा में रायडर उपलब्ध नहीं है
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा प्लान में सरेंडर सुविधा उपलब्ध नहीं होगी |
सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा प्लान में अगर आप किसी भी कारण से अनुग्रह अवधि में अपना प्रीमियम जमा नहीं करा पाए हो तो आपकी पालिसी में से आपका बीमा समाप्त हो जाता है | अतः समय पर प्रीमियम जमा करना न भूले |
अगर आप नियमित भुगतान वाली कैंसर कवर योजना लेना चाहते है तो निसंदेह आप इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर सकते है | अतः आपको सलाह है कि पालिसी टर्म अधिकतम रखे , ये प्लान आपके लिए उतना ही बेहतर होगा |
My Hope Institute
A California-based travel writer, lover of food, oceans, and nature.